
चौकी आरा पुलिस ने 02 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त, आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार
मामला चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत
आरोपियों के विरुद्ध चौकी आरा में 4,6,10 छ ग कृषक पशु क्रूरता परि. अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी :-1.अल्ताफ खान पिता लालू खान, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली , थाना लोदाम, जिला जशपुर (छ. ग)
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ वंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन शंखनाद जारी होने की तिथि से अब तक जिले में 700 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।
इसी तारतम्य में ऑपरेशन शंखनाद के तहत् चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.04.25 को चौकी आरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति 02 नग गौ वंश को मारते पीटते, दौड़ाते हुए, ग्राम झिलमिली की ओर जा रहा है,
सूचना पर चौकी आरा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल, पुलिस टीम के साथ सूचना तस्दीक हेतु झिलमिली रवाना हुए, जहां मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति 02 नग गौ वंश को मारते पीटते हुए, जल्दी जल्दी हांकते हुए जा रहा था, जिसे की पुलिस की टीम के द्वारा घेरा बंदी कर रोका गया,
नाम पूछने पर अपना नाम अल्ताफ खान पिता लालू खान, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली , थाना लोदाम, जिला जशपुर (छ. ग ) बताया, जिससे कि पुलिस के द्वारा गौ वंशों से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर चौकी आरा पुलिस के द्वारा 4,6,10 छ. ग कृषक पशु क्रूरता परि. अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अल्ताफ खान को हिरासत में लिया गया व उसके कब्जे से दो नग गौ वंश को मुक्त कराया गया है।
मामले में आरोपी अल्ताफ खान पिता लालू खान, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली , थाना लोदाम, जिला जशपुर (छ. ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ वंश तस्कर आजकल पैदल रास्तों का उपयोग कर रहे हैं, मुखबिरी तंत्र को मजबूत किया गया है, ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है।