सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बाइकर्स गैंग पर शिकंजा, 2 आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार, 18 युवकों पर सख्त कार्रवाई

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 18 युवकों को पकड़ लिया है। इनमें से 2 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 08 नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रातभर चला धरपकड़ अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस टीम और साइबर सेल ने नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व में रातभर औचक छापेमारी कर यह कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों के पास से 05 मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए।
घटना का विवरण
19 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 25–30 युवक 10–15 मोटरसाइकिल पर बैठकर बाइकर गैंग की तरह रैली निकालते दिखाई दिए। उनमें से दो युवक चाकू लहराते हुए आम नागरिकों में दहशत फैला रहे थे।

वीडियो की जांच में सामने आया कि 15 अगस्त को आरोपियों ने थाना अम्बिकापुर क्षेत्र में खुलेआम चाकू लहराते हुए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की और लोगों में भय का माहौल पैदा किया।
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी
जांच के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया –
1. अतुल ताम्रकार (21 वर्ष) निवासी केदारपुर, अंबिकापुर
2. सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित (18 वर्ष) निवासी शिवधारी कॉलोनी, अंबिकापुर
दोनों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अन्य आरोपियों पर कार्रवाई
इसी मामले में पुलिस ने 8 युवकों को भी गिरफ्तार किया, जिन पर अपराध क्रमांक 586/25 धारा 281, 125(A) बीएनएस एवं मोटर यान अधिनियम की धारा 123, 184 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
गिरफ्तार आरोपी :
अक्षत अग्रवाल (25)
समीर गुप्ता (18)
नेहिल कार राजवाड़े (19)
निशांत नगेशिया (19)
आकाश झारिया (19)
रोशन असावर (19)
जय किशन दास (21)
रोहित केडिया (22)
इन सभी को पृथक से धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में बाउंडओवर की कार्रवाई की गई।
घटना में शामिल 08 नाबा
लिगों के परिजनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे अभियान में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, एएसआई विवेक पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा सहित पुलिस जवानों की सक्रिय भूमिका रही।




