चांडिल ट्रेन हादसे के बाद जी जान के जुटा दक्षिण पूर्व रेलवे का राहत बचाव की की टीम , राहत बचाव कार्य में जुटा 140 टन क्षमता के 4 हैवी क्रेन,

70 मेल एक्सप्रेस और मेमू 91 मालगाड़ी का परिचालन हुई प्रभावित
चक्रधरपुर । चांडिल ट्रेन हादसे की लेकर चकधरपुर रेल मंडल में भी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। दक्षिण पूर्व रेलवे का इस साल के सबसे बड़े रेल दुर्घटनाओं में से एक चांडिल मालगाड़ी दुर्घटना में दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकारियों का पूरा तंत्र राहत कार्य में जुट गया और दुर्घटना के 30 घंटे कड़ी मशक्कत के बार लगभग सवा नौ बजे चांडिल पुरुलिया रेल मार्ग में ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है।

चांडिल ट्रेन हादसे के कारण 9 और 10 अगस्त को कुल 33 ट्रेनें रद्द रही जिसमें 20 मेल एक्सप्रेस और सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 11 मेमू एक्सप्रेस, 2 मेमू पैसेंजर शामिल है। चांडिल ट्रेन हादसे के कारण 24 मेल।एक्सप्रेस को मार्ग बदल कर चलाया गया। वहीं 6 मेल एक्सप्रेस सहित कुल 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलाया गया। इस हादसे के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से।चलने वाली 55 माल लदे और खाली मालगाड़ियों को प्रभावित होना पड़ा वहीं आद्रा रेल मंडल और रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली क्रमशः 26 और 10 माल लदे और खाली मालगाड़ियों को प्रभावित होना पड़ा।

आद्रा हटिया और टाटा बिलासपुर से पहुंची रिलीफ ट्रेन चांडिल भीषण ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और घटना के बाद ही आद्रा रेल मंडल से 3 बजकर 45 मिनट पर ही एक रिलीफ ट्रेन मौके के लिए रवाना हो गया। वहीं इसके बाद हटिया और टाटा से रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य में जुट गई। घटना का बाद से ही चार सौ से ज्यादा कर्मी मौके पर लाइन दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

चांडिल ट्रेन हादसे में बिखरे पड़े दोनों ट्रेनों के डिब्बों को हटाने के लिए 140 टन क्षमता के 4 हैवी क्रेन मौके पर पहुंच कर कार्य में जुट गई। दुर्घटना के बाद आद्रा से 140 टन क्षमता का पहला हैवी क्रेन 4.45 बजे मौके के लिए रवाना हो गई और यह 10 बजकर 45 मिनट पर मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई। उसी प्रकार बोकारो स्टील सिटी, हटिया और चक्रधरपुर से भी 140 टन क्षमता की हैवी क्रेन मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जी जान से जुट गई और डिब्बों और मलवे को हटाया।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के चांडिल मालगाड़ी हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डन रिच से एक विशेष लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन से पीसीएमई, पीसीएसओ, सीटीई, सीएसई, सीईडीई, डिप्टी सीएसओ (ट्रैफिक) और खगड़पुर के एएमओ सहित अधिकारियों का टीम सुबह 7 बजे संतरागाछी से मौके के लिए रवाना हो गए और युद्ध स्तर पर राहत बचाव के कार्य में जुट गए।





