सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बलरामपुर के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया दूसरा एवं तीसरा स्थान

सेजेस जरहाडीह व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरतीकला विद्यालय के छात्र करेंगे राज्य स्तर पर सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व
13 सितंबर को राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
बलरामपुर 07 सितम्बर 2025 देश में लगातार बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश स्तर पर जागरूकता फैलाने हेतु “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” संभाग स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के कुल 16 विद्यालयों के 120 प्रतिभागियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गर्ल्स हॉयर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर जिला सरगुजा, द्वितीय स्थान सेजस हाई स्कूल जरहाडीह, बलरामपुर, तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरतीकला, वाड्रफनगर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया।
प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी वितरित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 08 हजार, तृतीय पुरस्कार 06 हजार एवं सांत्वना पुरस्कार 03 हजार रुपये विजेताओं को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 13 सितंबर को राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि बलरामपुर -रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्र के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक् वाद विवाद प्रतियोगिता स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर आयोजित किया गया।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से श्री हीरालाल पटवा जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता, वाद-विवाद प्रतियोगिता के जिला नोडल श्री रविशंकर श्रीवास व्याख्याता सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर एवं जिला स्तरीय वाद विवाद विजेता प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरतीकला,सेजेस हिन्दी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल बलरामपुर,सेजेस हाई स्कूल जरहाडीह के सभी 30 प्रतिभागी छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए।




