भारतीय सेना के सामने पूरा विश्व नतमस्तक है

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद लोगों जाहिर की अपने विचार
चक्रधरपुर । भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है। इसके पहले भी भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है। भारत की सेना के सामने पाकिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिए और मजबूर होकर सीजफायर पर सहमति को राजी हो गए। हालांकि पाकिस्तान ने सीजफायर में सहमति जताने के बाबजूद भारत के सामने ड्रोन से हमला करने का नापाक हरकत की।
पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है। उक्त बातें ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कही। दो दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति जताने के बाद कृष्ण मोहन प्रसाद ने यह बात कही है ।
उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बरकार रखने एवं अपने नागरिकों की पाकिस्तान के नापाक इरादों से रक्षा करने के लिए भारत की सेना हमेशा तैयार है। बीते दो दिनों से भारतीय सेना के पराक्रम को देख संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ है।।क्योंकि युद्ध की स्थिति में भी भारतीय सेना ने नैतिकता का खयाल रखा है जो विश्व समुदाय को प्रेरणा और संदेश देने का काम करेगा।
चक्रधरपुर के शिक्षाविद् व पूर्व प्रोफेसर डॉ श्रीकांत मजूमदार ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा धर्मनिरपेक्षता का पालन किया। भारतीय सेना ने आतंकवाद पर प्रहार किया। उन्हें बिना किसी आम शहरी को निशाना बनाए सिर्फ पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया।
पाकिस्तानी सेनाओं ने भारत के रिहायशी इलाकों में आम लोगों पर हमले करने का दुस्साहस किया। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। अंततः पाकिस्तानी सेनाओं ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेके और सीजफायर की पहल की। चक्रधरपुर मेंस यूनियन के सदस्य संजय पाठक ने कहा कि दो दिनों तक सीमा में बढ़ता तनाव पर विराम लग गया ।
भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना को भारी भरकम नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना के पराक्रम को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने आखिकार मजबूर होकर सीजफायर की पहल की। भारतीय सेना के पराक्रम से संभावित नुकसान को भांपते हुए पाकिस्तानी सेना ने हार मान ली और सीज फायर पर सहमति जताई।
पाठक ने कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की और बढ़ रही है। शांति हमारा पैगाम है। देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय सेना विश्व में सर्वश्रेष्ठ सेना के रूप।में अपनी पहचान बनाई है। देश की सुरक्षा पर कोई आंख गड़ाएगा तो भारतीय सेना इसका माकूल जवाब देने को हमेशा तैयार है।





