राकेश प्रजापति एवं दिनेश सिंह दोनों निवासी नवडीहा थाना दुद्दी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08/07/2025 को रात्रि करीब 12 बजे प्रार्थीया अपनी ननद के साथ घर में सो रही थी उसी समय राकेश प्रजापति एवं दिनेश सिंह दोनों निवासी नवडीहा थाना दुद्दी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश उसके घर आकर प्रार्थिया के साथ दिनेश सिंह के द्वारा बूरी नियत से हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। तथा राकेश प्रजापति इसकी ननद को घर से जबरदस्ती बाहर ले जाकर जबरन ग़लत काम बलात्कार किया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी बलंगी में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 70(ख), 74,131(6) 4,6 POCSO ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी बलंगी के द्वारा घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया।
निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा दोनों आरोपियों को साइबर सेल के सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार विवेचना एवं विभिन्न जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुये। रेणुकूट उत्तर प्रदेश से दोनों आरोपियों को रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय की पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
कार्यवाही में उप. निरीक्षक सुभाष कुजूर चौकी प्रभारी बलंगी , साइबर सेल प्रभारी उप.निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत , प्र.आर.299 उमेश यादव, प्र. आर.508 शैलेश सिंह, सै.100 रामाशंकर साहू शामिल रहे।





