छत्तीसगढ़

ओडिसा बॉर्डर स्थित होटल संचालक और जूटमिल क्षेत्र के बाला वॉच, डिसेंट टेलर्स ने सड़क फोकस सीसीटीवी लगाकर रायगढ़ पुलिस की मुहिम में निभाई भागीदारी

Advertisement

सीसीटीवी जागरूकता मुहिम में जनसहभागिता बढ़ी, संस्थान संचालक सड़क फोकस कैमरे लगा कर कर रहे सहयोग

रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस की सीसीटीवी जागरूकता अभियान को क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में चल रहे इस अभियान से प्रभावित होकर लोग स्वेच्छा से न केवल अपने संस्थानों में कैमरे लगा रहे हैं, बल्कि पुलिस की अपील पर एक-दो कैमरे बाहर लगाकर उनका फोकस सड़क की ओर कर रहे हैं ताकि कोई भी आपराधिक गतिविधि होने पर पुलिस को जांच में मदद मिल सके।

इस क्रम में आज तमनार थाना क्षेत्र के ओडिशा बार्डर स्थित हमीरपुर चौक पर संचालित होटल के मालिक आशीष साहू ने अपने होटल में लगाए गए कैमरों का वीडियो रायगढ़ पुलिस से साझा किया है। उन्होंने बताया कि होटल की सुरक्षा के साथ-साथ यदि आसपास कोई घटना घटती है तो पुलिस इन कैमरों के फुटेज का उपयोग कर सकती है, जिससे अपराधियों की पहचान आसान हो सकेगी।

इसी प्रकार थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत सावित्री नगर रोड स्थित बाला वॉच हाउस के संचालक श्री अनिल कटारा ने बताया कि उनकी दुकान में पहले से कैमरे लगे थे, लेकिन हाल ही में जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव से चर्चा के बाद उन्होंने दो और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे बाहर सड़क की ओर फोकस करते हुए कल ही लगाए हैं, जिनका वीडियो भी उन्होंने पुलिस से साझा किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल सुरक्षा बढ़ाने में मददगार है, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी का निर्वहन भी है।

जूटमिल क्षेत्र के ही डिसेंट/संजू क्लाथ एंड ट्रेलर्स के संचालक श्री संजय साहू ने भी पुलिस के आव्हान पर दुकान के बाहर दो कैमरे लगाकर इस मुहिम में सहयोग दिया है। लगातार बढ़ रही इस जनसहभागिता के चलते कई अन्य व्यापारी और नागरिक भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो साझा कर पुलिस के प्रयासों को समर्थन दे रहे हैं। रायगढ़ पुलिस की यह पहल न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से उपयोगी सिद्ध हो रही है, बल्कि समाज में जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button