चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों पर पथराव की घटना रोकने को गाँव और स्कूलों में आरपीएफ चला रही है जागरूकता अभियान,

पथराव वाले क्षेत्रों में 20 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी,
स्पेशल टीम भी असामाजिक और अपराधी प्रवृति के लोगों पर रख रही है नजर,
सनत कुमार प्रधान
चक्रधरपुर , चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों पर लगातार हो रही पथराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेल प्रशासन हर तरह के प्रयास कर रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में हाल के दिनों में पथराव की घटनाएं राउरकेला सेक्शन के आसपास के क्षेत्र में ही हुई है। आरपीएफ के मुताबिक पथराव की कई घटनाओं में छोटे बच्चों के भी शामिल होने की बातें सामने आई है। इससे अब आरपीएफ द्वारा उस क्षेत्र के स्कूलों और गाँवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को जागरूक करने के साथ ही उनके अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने के साथ कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है।
पथराव वाले क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
पथराव की घटनाओं की निगरानी के लिए पथराव वाले क्षेत्रों में 20 सीसीटीवी कैमरों को लगाने की भी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, जिससे कि पथराव की घटनाओं में शामिल असामाजिक और अपराधी प्रवृति के लोगों की पहचान की जा सके, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
आरपीएफ स्पेशल टीम भी असामाजिक और अपराधी प्रवृति के लोगों पर रख रही है नजर।
ट्रेनों पर पथराव किए जाने की घटनाओं को लेकर आरपीएफ की स्पेशल टीम भी बनाया गया है, जो पथराव की घटना होने पर उस क्षेत्र में तत्काल पहुंचती है। इसके साथ ही इस टीम द्वारा असामाजिक और अपराधी प्रवृति के लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे कि पथराव की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
चक्रधरपुर रेल मंडल में हो रही पथराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेल प्रशासन हर तरह के प्रयास कर रहा है। कुछ घटनाओं में बच्चों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिसको लेकर गाँव और स्कूलों में
जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्पेशल टीम भी निगरानी कर रही है। पथराव वाले क्षेत्रों में 20 सीसीटीवी कैमरों को लगाने की भी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
पी शंकर कुट्टी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, चक्रधरपुर रेल मंडल
मंडल में हाल के दिनों में हुई पथराव की घटनाएं –
21 मई – चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा स्टेशन के समीप टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
01 जून को हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन पर राउरकेला झारसुगुड़ा रेल खंड के कलूंगा रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई थी। 11 जून को राउरकेला पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर राउरकेला झारसुगुड़ा रेल खंड के पानपोस और कलूंगा के बीच पत्थरबाजी की जिसमें एक कोच के खिड़की का कांच टूट गया था।
13 जून को हावड़ा-कांटाभांजी इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर राउरकेला और राजगांगपुर स्टेशन के बीच ट्रेन पर पत्थरबाजी किया गया।




