ऑपरेशन अंकुश के तहत छह साल से फरार आरोपी कमलेश यादव गिरफ्तार

जशपुर, 30 जून 2025
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2018 से फरार चल रहे अपहरण व एससी/एसटी एक्ट के आरोपी कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने ग्राम बाघिमा से घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत जशपुर पुलिस लगातार पुराने और लंबित मामलों के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कमलेश यादव ग्राम बाघिमा में मौजूद है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।
📌 मामले का संक्षिप्त विवरण:
पीड़ित संत कुमार (उम्र 23 वर्ष), जो एक विशेष संरक्षित वर्ग से संबंधित है, ने 29 सितंबर 2018 को चौकी पंडरापाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक युवती के साथ आपसी सहमति से घर से भाग गया था और कई स्थानों पर रहने के बाद अंततः वापस लौट आया। उसी दौरान युवती के मामा शिवकुमार यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे और पीड़ित को जबरन रस्सी से बांधकर एक गांव ले जाकर रातभर गालियां दीं व बुरी तरह पीटा।
इस मामले में चौकी पंडरापाठ में धारा 365, 264, 506, 323, 342, 147, 148, 325, 367 तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(द)(घ) व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान 12 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन कमलेश यादव लगातार फरार चल रहा था।
👮♂️ टीम की सराहनीय भूमिका:
इस गिरफ्तारी में डीएसपी आजाक श्री भावेश कुमार समरथ, सहायक उप निरीक्षक मार्टिन खलखो, प्रधान आरक्षक जगदीश अघरिया, आरक्षक अरुण तिग्गा, महेश मालाकार एवं साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत पुराने मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ का अभियान तेज़ी से जारी है और आने वाले दिनों में अन्य फरार अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।