सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही 01-01 लाख रूपये के ईनामी 02 माओवादी सहित 03 माओवादी गिरफ्तार व 01 विधि से संघर्षरत बालक भी हिरासत में

डीआरजी एवं थाना बासागुड़ा,भैरमगढ़ और फरसेगढ़ की अलग-अलग कार्यवाही में 03 माओवादी गिरफ्तार एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक हिरासत में, कब्जे से विस्फोटक, कार्डेक्स वायर, जमीन खोदने का औजार और माओवादी साहित्य बरामद।
डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा, फरसेगढ़ और भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा, फरसेगढ़ और भैरमगढ़ की अलग-अलग कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 01 विधि से संघर्षरत बालक एवं 03 माओवादियों को पकड़ा गया।
डीआरजी बीजापुर एवं थाना बासागुड़ा की कार्यवाही में
1. हड़मा कुंजाम ऊर्फ बक्का (पोलमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता हड़मा कुंजाम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी बिल्लीपारा नरसापुर थाना बासागुड़ा, ईनाम 01.00 लाख रूपये।
2. कन्जू ऊर्फ सुरेश पोडियाम (पुसबाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) पिता नन्दा पोडियाम उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुरकीपाड़, गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये l
बरामद सामग्री- टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बैटरी
डीआरजी और भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में जुनवानी मेन रोड से पगडण्डी की ओर जाने वाली रास्ते से विस्फोटक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी, बिजली का तार एवं जमीन खोदने के औजार के साथ 01 माओवादी को पकड़ा गया :-
1. राजू लेकाम (बोड़गा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) पिता गुलुड़ उम्र 35 वर्ष निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
थाना फरसेगढ़ की कार्यवाही में आलवाड़ा जंगल से विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, बैटरी, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी साहित्य आदि बरामद किया गया। प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक का कृत्य बीएनएस एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं का होना पाये जाने से थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त हिरासत में लेकर माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा, भैरमगढ़ एवं फरसेगढ़ में विधिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।