छत्तीसगढ़

पत्रकारिता का धौंस दिखाकर महिला व उनके परिवार वालो को मार डालने की धमकी देकर यौन शोषण करने वाला पत्रकार गिरफ्तार, भेजे गया जेल

पिछले 7 वर्षों से लगातार पीड़िता का यौन शोषण कर प्रताड़ित कर रहा था आरोपी पत्रकार

थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर में भारतीय न्याय संहिता एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

आरोपी के द्वारा पीड़िता से 01 लाख रुपये फिरौती का किया गया था माँग।

अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 308(5), 351(3), 78, 64(2)(m) बीएनएस, 3(2)(v), 3(2)(va) SC/ST act

गिरफ्तार आरोपी का नाम – अली ख़ान उर्फ अली हुसैन अंसारी पिता स्व. क़ासिम अंसारी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम खपरो थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम ग्राम चंद्रनगर चौकी तातापानी थाना

रामानुजगंज छत्तीसगढ़।
विवरण  दिनांक 14/07/2025 को थाना बलरामपुर क्षेत्रांतर्गत निवासरत पीड़िता प्रार्थिया/पीड़िता थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अली खान निवासी चंद्रनगर चौकी तत्तापानी जो कि पत्रकारिता का काम करता है के द्वारा वर्ष 2018-2019 से पीड़िता के साथ जान पहचान बढ़ाकर मोबाईल फ़ोन से बातचीत करता था जो धीरे-धीरे अश्लील व आपत्तिजनक बातें भी करने लगा। तब पीड़िता के द्वारा उससे बातचीत करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

इस दौरान वर्ष 2019 से जून 2025 तक प्रार्थिया/पीड़िता को डरा-धमकाकर पीड़िता व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर तथा पीड़िता की शादीशुदा जिंदगी खराब कर दूँगा बोलकर धमकी देते हुए पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया गया। पीड़िता अपने वैवाहिक जीवन बर्बाद न हो जाये सोचकर डर के कारण घटना के संबंध में किसी को नही बता पायी।

बाद में आरोपी के द्वारा इसी बात का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने लगा। आरोपी अली खान पीड़िता को डरा-धमकाकर कई बार पैसे भी ले चुका है तथा अब पीड़िता को बदनाम करके इनके पति को गोली से मार देने की धमकी देकर पीड़िता से 01 लाख रूपये की मांग कर रहा था। आरोपी अली खान के द्वारा पीड़िता को आदिवासी समुदाय की महिला होना जानते हुए पीड़िता का लगातार यौन शोषण कर प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी अली खान के अत्याचार से काफी ज्यादा परेशान हो जाने के बाद पीड़िता के द्वारा घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट कराया गया।

पीड़िता कि रिपोर्ट पर आरोपी पत्रकार के विरुद्ध थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 308(5), 351(3), 78, 64(2)(m) बीएनएस, 3(2)(v), 3(2)(va) SC/ST act पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रकरण की प्रारंभिक विवेचना पर आरोपी अली ख़ान के द्वारा घटना घटित किया जाना प्रथमदृष्टया सिद्ध सबूत पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी अली ख़ान उर्फ अली हुसैन अंसारी पिता स्व. क़ासिम अंसारी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम खपरो थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम ग्राम चंद्रनगर चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज छत्तीसगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय रामानुजगंज के समक्ष पेश किया गया जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button