छत्तीसगढ़

सरगुजा जिले में मशरूम बिनने गए मां-बेटे समेत 4 लोग बाढ़ में बहे, तलाश जारी

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की मैनी नदी में गुरुवार शाम अचानक आई बाढ़ में मां-बेटे समेत 4 लोग पानी में बह गए. यह घटना शाम करीब 5:30 बजे से 6 बजे के बीच की है. सभी लोग ढोड़ागांव के निवासी थे और पास के जंगल में पुटू (जंगली मशरूम) बीनने गए थे. लौटते समय नदी में अचानक बाढ़ आ गई और चारों लोग उसकी चपेट में आ गए.

जानकारी के अनुसार, लापता लोगों की पहचान सोमारी (45 वर्ष), उनकी 8 वर्षीय बेटी अंकिता, बिनावती (30 वर्ष) और तीन साल का मासूम आरयस है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.बता दें, प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. सरगुजा संभाग में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने आज सुबह ही सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और सरगुजा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के पास जाने से बचें और सतर्क रहें. ग्रामीण इलाकों में पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button