धरती आबा अभियान से जनजातीय क्षेत्रों में पहुंच रही शासन की योजनाएं

कपिलदेवपुर, भरूहीबांस, गोपालपुर एवं टाटीआथर में लाभ संतृप्त शिविर का आयोजन
बलरामपुर । धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आदिवासी जनजातिय क्षेत्रों में धरती योजनाओं एवं बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के साथ जनजातीय वर्ग के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने लाभ संतृप्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचातय सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के दूसरे दिन विकासखण्ड राजपुर के हाई स्कूल गोपालपुर और विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला टाटीआथर एवं बलरामपुर के कपिलदेवपुर पंचायत भवन, वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला भरूहीबांस में लाभ संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जनजातीय परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, बीमा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुद्रा ऋण, टीकाकरण, घरों में नल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों, सिकल सेल जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
गोपालपुर शिविर में ग्राम पंचायत करवा, गोपालपुर, नवकी, बगाडी, मुरका, सिंगचौरा, टाटीआथर शिविर में कुर्लूडीह, तालकेश्वरपुर, डिंडो, टाटीआथर एवं कपिलदेवपुर शिविर में मुरका, बरेराकला, कपिलदेवपुर, गिरवरगंज, धनवार, भरूहीबांस के शिविर में कोगवार, पटेवा, भरूहीबांस, कर्री, बभनी, चरचरी के ग्रामीणजन शामिल हुए।
गौरतलब है कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले में 30 जून तक निर्धारित तिथियों एवं कलस्टरवार शिविर का आयोजन कर चयनित ग्रामों के जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।