छत्तीसगढ़रायगढ़

नेगी को मिला पिछले सफल कार्यकाल का ईनाम,कांग्रेस भवन में ली अध्यक्ष पद की शपथ

भावुक हुए नगेन्द्र नेगी ने स्व. नंदकुमार को बताया गॉडफादर

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी में रविवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ग्रामीण नगेन्द्र नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।इस दौरान मौजूद पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने नेगी को बधाई देते हुए इसे उनके पिछले सफल कार्यकाल का ईनाम बताया।उमेश ने नेगी के नेतृत्व तथा संगठन कौशल के दम पर आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में कांग्रेस के उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद भी व्यक्त की। वहीं अध्यक्ष का पद ग्रहण करते हुए अपने संबोधन के दौरान नगेन्द्र नेगी भावुक हो उठे।नेगी ने स्व.शहीद नंदकुमार पटेल को याद किया और राजनीति में उन्हे अपना गॉडफादर बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। नगेन्द्र नेगी ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं का भी आभार जताया।

दर असल सारंगढ विलग होने के बाद रायगढ़ में विगत डेढ़ वर्ष से ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सारंगढ जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार निभा रहे थे।बीते सप्ताह पीसीसी ने संगठन विस्तार कर युवा और अनुभवी राजनेता नगेन्द्र नेगी को ग्रामीण क्षेत्र की कमान सौंपी।गौरतलब है कि नगेन्द्र नेगी कभी भी ज़िले और प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति अथवा संगठन में सदैव सक्रिय रहे।

उन्हें फिर से यह ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उनके पिछले जिलाध्यक्ष के सफल कार्यकाल और संगठन कौशल को ध्यान में रखकर दी गई है।यह निर्णय कांग्रेस संगठन के भीतर एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए नेतृत्व की आवश्यकता है।नेगी की नियुक्ति से यह संकेत मिलता है कि पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए युवा और अनुभवी नेताओं पर भरोसा कर रही है।ग्रामीण जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए श्री नेगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,छत्तीसगढ़ प्रभारी मैडम लेतफलांग एवं एआईसीसी नेता सचिन पायलट और अपने सबसे प्रिय नेता पूर्व मंत्री उमेश पटेल का भी मंच से आभार व्यक्त किया।

पार्टी कार्यालय में आयोजित नगेन्द्र नेगी के पदभार ग्रहण के दौरान उमेश पटेल ने उनके पिछले सफल कार्यकाल का जिक्र किया।साथ ही शहर जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला व तत्कालीन ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व की भी सराहना की। रायगढ़ जिला प्रभारी रजनीश तिवारी ने भी नेगी को नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए संगठन को नई उर्जा और मजबूती मिलने की अपेक्षा व्यक्त की।वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने अपने संबोधन में नगेन्द्र नेगी को पार्टी का 8 वां जिलाध्यक्ष बताते हुए उनके राजनैतिक दूरदर्शिता व संगठन क्षमता को पार्टी की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व सारंगढ जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी नगेन्द्र नेगी को नई जिम्मेदारी की बधाई दी।अनिल ने कहा कि नेगी के पास शहर और ग्रामीण दोनों स्तर पर पार्टी के नेतृत्व का अनुभव आने वाले चुनाव में बहुत काम आएगा।कांग्रेस भवन में मौजूद वरिष्ठ नेता शिव शर्मा, यूसुफ़ छाया,वासुदेव यादव,ठंडाराम बेहरा,बिहारी पटेल,लल्लू सिंह,दीपक पांडे,संतोष वहीदार,विद्यावती सिदार, रानी चौहान,आदि सभी वक्ताओं ने नगेन्द्र नेगी के टीम वर्क और लीडरशिप की भरपूर प्रशंसा की। कांग्रेस के युवा और महिला कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित दिखे।

जो भी हूं नंदकुमार की वजह से हूं

युवा नेता नगेन्द्र नेगी को कांग्रेस संगठन के ग्रामीण अध्यक्ष पर मनोनीत किए जाने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए नेगी भावुक हो गए। इस अवसर पर,उन्होंने दिवंगत नेता स्व.नंदकुमार पटेल का स्मरण किया और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।नेगी ने कहा कि राजनीति में उनकी पहचान और उपलब्धि स्व.नंदकुमार की ऋणी है। नेगी ने कहा कि जिलाध्यक्ष यह सम्मान उनके लिए एक बड़ा ईनाम है और वे इसके लिए कांग्रेस संगठन के नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने नए पद पर रहते हुए,ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम सब कांग्रेस के साथी कार्यकर्ताओं और हमारी कांग्रेसी बहने नारी शक्ति सभी मिलजुल कर काम करेंगे ।

भाजपा की कारस्तानी जन जन को बताएं — उमेश

कांग्रेस भवन में संबोधन के दौरान विधायक उमेश पटेल ने राज्य की भाजपा सरकार के जनविरोधी और बरगलाने वाली योजनाओं की वास्तविकता का अंतर बताते हुए संगठन से आग्रह किया कि राज्य शासन के गतिविधियों की सच्चाई जनता तक पहुंचाने का काम करें। उमेश पटेल ने निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिलाने सभी कार्यकर्ताओं से संकल्पित होकर एकजुटता के साथ सत्ता पक्ष से लड़ने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,मेयर जानकी काटजू, जयंत ठेठवार,सलीम नियारिया,विष्णु तिवारी,शरद यादव,कैलाश गुप्ता,मृत्युंजय सिंह,नीरज पटेल,राम शर्मा,सिल्लू चौधरी,संजय दुबे,राजा शर्मा, संतोष अग्रवाल,जयेश जैन,डॉ.राजू,संतोष राय,हरेराम तिवारी,शाखा यादव,राहुल शर्मा, राकेश पांडे,संजय देवांगन,विकास शर्मा,आशीष शर्मा,नारायण घोरे, विनोद कपूर,जयंत बहीदार,गुणवंत ठाकुर,आशीष जायसवाल,रिंकी पांडेय,अरुणा चौहान,शेख़ ताज़िम,विजय जायसवाल,सत्य प्रकाश,हरबंस राठौर,मुरारी भट्ट,शारदा गहलोत, नरेश जायसवाल,प्रदीप मिश्रा,आरिफ़ हुसैन,आशीष यादव,रानू यादव,मदन महंत,शकील अहमद,उस्मान बेग, रथथू जायसवाल,मनोज सागर,संतोष ढीमर,गणेश घोरे राजू चौहान,लाड़ले खान,वकील अहमद,वसीम खान सहित सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button