छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ में अवैध धान को लेकर बड़ी कार्यवाही

प्रतीक मल्लिक
धरमजयगढ़ :- अवैध धान लाकर खफाने की तैयारी का मंसूबा हुआ नाकाम, राजस्व विभाग और मंडी विभाग द्वारा धरमजयगढ़ ब्लॉक के उदउदा गांव में गोदाम में पड़े लगभग 1200 से 1500 बोरी अवैध धान को किया जप्त।
कार्यवाही में धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार, तहसीलदार हितेश कुमार साहू घरघोड़ा मंडी सचिव राहुल कुमार साहू, मंडी निरीक्षक नारायण दास, उप मंडी निरीक्षक माधुरी पैंकरा, पटवारी प्रमोद राठिया सहित और भी पटवारी और कोटवार शामिल रही।





