रघुनाथनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्रओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, स्थिति समान्य

79 बच्चों की हुई जांच
बलरामपुर, 17 सितम्बर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि गत 13 सितम्बर 2025 को स्वामी आत्मानन्द हाई स्कुल रघुनाथनगर के छात्र/छात्राओं के पीलिया रोग से पीड़ित होने की खबर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा चिकित्सा दल स्वामी आत्मानन्द हाई स्कूल रघुनाथनगर भेज कर कुल 79 स्कूली छात्र/छात्राओं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
जिसमें 21 बच्चे बुखार, 04 बच्चे सर्दी/खांसी, 26 बच्चे पेट दर्द व 28 बच्चे अन्य बीमारी से ग्रसित पाए गए। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के खून/यूरिन जांच एवं परिणाम के पश्चात ही पीलिया से ग्रसित बच्चों का आंकड़ा बताया जा सकेगा एवं ईलाज की जा सकेगी। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर अथवा 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनगर में स्वामी आत्मानन्द हाई स्कूल रघुनाथनगर के कोई भी स्कुली बच्चे पीलिया बीमारी की ईलाज हेतु भर्ती नहीं हैं स्थिति सामान्य है।





