बिलासपुर | सरकंडा थाना क्षेत्र PWD (लोक निर्माण विभाग) की भर्ती परीक्षा में रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक युवती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करते हुए पकड़ी गई। यह पूरा घटनाक्रम सरकंडा मुक्तिधाम के सामने स्थित एक स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान घटित हुआ।
🎥 कैमरा और वॉकी-टॉकी से हो रही थी लाइव नकल
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती एग्जाम हॉल में कैमरा फिट कर भीतर बैठी थी, जबकि बाहर खड़ी एक अन्य युवती ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी के माध्यम से उसे प्रश्नों के उत्तर बता रही थी। यह पूरा फर्जीवाड़ा “मुन्ना भाई एमबीबीएस” फिल्म जैसी स्टाइल में किया जा रहा था।
🚨 स्थानीय युवकों ने पकड़ा रंगे हाथ
परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद स्थानीय युवकों को युवती की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने निगरानी की और मौके पर ही युवती को नकल करते हुए पकड़ लिया। तुरंत परीक्षा केंद्र प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
📍 पुलिस कर रही जांच
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं और पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पूरे गैंग की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी का बयान (संक्षेप में): “यह संगठित नकल गिरोह का हिस्सा हो सकता है। तकनीकी उपकरणों के साथ पेपर सॉल्व करवाना गंभीर अपराध है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
🔍 अब सवाल उठता है — परीक्षा प्रणाली कितनी सुरक्षित?
लगातार सामने आ रहे नकल और फर्जीवाड़े के मामलों ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि केंद्र के भीतर कैमरा और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरण ले जाना संभव है, तो यह प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा रही है।