छत्तीसगढ़

रक्षित केंद्र बलरामपुर में आयोजित जनरल परेड: एसपी वैभव बैंकर ने दिए अनुशासन और सतर्कता के संदेश, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया पुरस्कृत

Advertisement

बलरामपुर । रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में आज पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (आईपीएस) की अध्यक्षता में जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय बल सहित आसपास के थाना-चौकियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


परेड की शुरुआत में रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई, जिसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट टर्नआउट के लिए सम्मानित किया गया, वहीं अनुशासनहीनता और खराब टर्नआउट वाले कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई।


परेड के बाद आकस्मिक आगजनी से निपटने हेतु नगर सेना की फायर ब्रिगेड टीम द्वारा लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। टीम ने आग के प्रकारों की जानकारी दी और सभी प्रकार की आग पर त्वरित नियंत्रण की विधियाँ बताईं। उपस्थित कर्मचारियों ने डेमो में भाग लेकर स्वयं अभ्यास भी किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर ने अपने सिविल सर्विस प्रशिक्षण के अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार आग लगने की स्थिति में उन्होंने पास ही रखे गमले की मिट्टी से आग पर नियंत्रण पाया था। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास की वस्तुएं आकस्मिक स्थितियों में उपयोगी साबित हो सकती हैं, बशर्ते हम सजग और सतर्क रहें।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, स्वच्छ वर्दी, जनता से सद्भावपूर्ण व्यवहार, सजगता, स्वास्थ्य पर ध्यान और नशामुक्त जीवनशैली अपनाने के निर्देश दिए।

परेड के पश्चात तीन अनुशासनहीनता के मामलों की सुनवाई ओआर (ऑर्डरली रूम) में की गई, जिनका निराकरण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button