छत्तीसगढ़
डीएवी पतरातु में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में आज़ादी के 79वें दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाया गया । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए अपनी प्रतिभा कौशल व मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल । ग़ौरतलब है कि गणमान्य अभिभावकों के साथ-साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती शशिकला भगत जी की उपस्थिति बनी रही । उन्होंने अपने वक्तव्य में आज़ादी के मायने पर सारगर्भित व प्रेरणादायक बातें रखीं ।

अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री आशुतोष झा ने भारत की आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आज़ादी वर्षों की गुलामी, शोषण, संघर्ष और शहादतों का परिणाम है, जिसकी हिफ़ाज़त करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है ।
