छत्तीसगढ़

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर 74 ग्रामों में लगा चलित थाना

Advertisement

नागरिकों को म्यूल अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी, मौके पर किया गया शिकायतों का निराकरण, अवैध कार्यों की सूचना देने की अपील

सूरजपुर। आम जनता की शिकायतों का मौके पर निराकरण करने, डिजिटल अरेस्ट व साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता बढ़ाने, यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और सूचना तंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को चलित थाना लगाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस द्वारा विगत पांच दिनों में जिले के 74 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलित थाना आयोजित कर नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध तथा अन्य सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

साथ ही ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के अपराध या अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस के इस प्रयास से ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है और वे अब पुलिस के कार्यों में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।


डिजिटल अरेस्ट, महिला सुरक्षा एवं ठगी से बचाव के प्रति किया गया जागरूक चलित थाना के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को म्यूल अकाउंट और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया। अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट एक साइबर स्कैम है,

जिसमें फर्जी अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के माध्यम से डराकर लोगों से धन वसूला जाता है। इस तरह के अपराधों में कथित अधिकारी खुद को पुलिस, सीबीआई, आरबीआई, नारकोटिक्स या कस्टम विभाग से संबंधित बताकर फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं और पीड़ित को वीडियो कॉल पर बनाए रखते हुए पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर करते हैं।

इसके अलावा ग्रामीणों को म्यूल अकाउंट, एटीएम कार्ड की धोखाधड़ी, आधार कार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारियां साझा न करने जैसी बातों के प्रति भी सतर्क किया गया। महिलाओं और बच्चों को भी उनके अधिकारों और सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से नशा न करने और उसके दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया।

पुलिस द्वारा विभिन्न ग्रामों में चलित थाना का आयोजन
डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर के ग्राम बगदा, खोरमा; चौकी रेवटी के ग्राम गोवर्धनपुर; चौकी खड़गवां के ग्राम मानपुर, केरता; जयनगर के ग्राम कोरया, हर्राटिकरा; चौकी करंजी के ग्राम केनापारा; चौकी तारा के ग्राम तारा, जनार्दनपुर; चौकी मोहरसोप के ग्राम कछिया; चौकी लटोरी के ग्राम कसकेला, तुलसी;

थाना भटगांव के ग्राम चुनगड़ी, सेवारीपारा, बंशीपुर; थाना विश्रामपुर के ग्राम शिवनंदनपुर; चौकी उमेश्वरपुर के ग्राम जयपुर, तारकेश्वरपुर; थाना चांदनी के ग्राम नवाटोला; थाना ओड़गी के ग्राम रामपुर; थाना रामानुजनगर के ग्राम पटना; थाना चंदौरा के ग्राम डोमहत, चंदौरा; चौकी खड़गवां के ग्राम खड़गवां, सुखदेवपुर; थाना सूरजपुर के ग्राम देवनगर, चंदरपुर सहित अन्य थाना-चौकी क्षेत्रों में 74 ग्रामों में चलित थाना लगाया गया।

इन आयोजनों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध, यातायात नियम एवं महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।


अवैध कार्यों की सूचना देने की अपील
चलित थाना के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अवैध शराब, नशे के कारोबार, जुए जैसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। साथ ही, जनप्रतिनिधियों, सरपंचों व ग्रामीणों के सुझाव भी लिए गए।

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, अपनी साइड पर वाहन चलाने, तेज गति से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित मदद पहुँचाने हेतु गुड सेमैरिटन बनने के लिए भी प्रेरित किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button