मोटरसाइकिल सवार युवक पिकअप से टकराया

सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ट्रैफिक पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचाया अस्पताल
पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी की घटना
मोटरसाइकिल सवार एक युवक ग्राम कुदरी के पास पिकअप से टकरा गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 12 सितंबर को चार और पांच बजे के बीच की है ग्राम कोलबिरा निस्वासी लोकेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 31 बी 6909 में सवार होकरअपने किसी रिश्तेदार महिला को लेकर हॉस्पिटल गया था तथा वहां से लौट रहा था तभी पेंड्रा की ओर से कोटामी में जा रही पिकअप क्रमांक सीजी 31 ए 5 469 का चालक लापरवाही से गाड़ी रोक दिया जिसके कारण मोटरसाइकिल चालक पिकअप से टकरा गया और उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना की सूचना पर ट्रैफिक पेट्रोलिंग टीम के सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला एवं आरक्षक विकास पांडे पहुंचे और वहां स्थिति संभालते हुए घायल लोकेश कुमार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।





