झारखंड

समाजसेवी डॉ विजय सिंह गगराई का प्रयास रंग लाया

Advertisement

ठेसापीढ़ जाहिरा स्थल में बोरिंग कर लगाया गया नलकूप

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत के ठेसापीढ़ गांव स्थित जाहिरा स्थल में बोरिंग व नलकूप की व्यवस्था नहीं होने से गांव के लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलने पर इसके निदान के लिए समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने प्रयास किया।

पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गगराई द्वारा किये गया प्रयास रंग लाया। जिसके कारण ठेसापीढ़ गांव स्थित जाहिरा स्थल में बोरिंग कर स्थापित किए गए नलकूप का उद्घाटन बुधवार को विधिवत तरीके से किया गया। जहां ग्रामीणों के बुलावे पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई भी ठेसापीढ़ गांव पहुंचे और नलकूप के उद्घाटन समारोह तथा पूजा में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के  प्रयास के कारण ही गांव के ठेसापीढ़ स्थित जाहिरा स्थल में बोरिंग कर नलकूप लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत में किए जाने वाले 10 बोरिंग और नलकूप की स्थापना कार्य के तहत ठेसापीढ़ गांव के जाहिरा स्थल भी शामिल था। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों की सहमति पर जगह का चयन कर संवेदक द्वारा उक्त स्थल पर कार्य कराने का निर्णय लिया था।

लेकिन जगह चयन होने के बावजूद जाहिरा स्थल के समीप बोरिंग नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी थी।स्थानीय मुखिया द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को दी ।इस समस्या को सुनने के बाद तत्काल उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल को मामले से अवगत कराया और समस्या का समाधान करने की बात कही, जिस पर कार्यपालक अभियंता ने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया था। अब जाहिरा स्थल में बोरिंग कर नक्लकुप लगाया जा चुका है।

बुधवार को गांव के दिऊरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर नलकूप का विधि विधान से पूजा कर इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शीला कुमारी, ग्रामीण मुंडा रामेश्वर महतो, वार्ड सदस्य रेगा हेंब्रम , ग्रामीण दिऊरी शिबो हेम्ब्रम, प्रभात महतो, लालचंद महतो, सुनील महतो, महेन्द्र महतो, विजय महतो, रंजीत महतो, अजय जामुदा, गोपाल हेंब्रम समेत स्थानीय महिला व पुरूष मौजूद थे।

इस अवसर पर डा. गगराई ने जाहिरा स्थल के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण कराना जरुरी बताया ओर इसके लिए वे जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे ,ताकि जल्द से जल्द चारदीवारी का भी निर्माण हो सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button