छत्तीसगढ़

रायपुर में करणी सेना प्रमुख की गिरफ्तारी, थाने से मिली जमानत; समर्थकों का हंगामा

Advertisement

रायपुर । क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने गुरुवार को मौदहापारा थाने पहुंचकर स्वयं को गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद थाने से ही उन्हें जमानत दे दी। इस दौरान थाने के बाहर भारी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 1 ASP, 2 CSP, 5 थाना प्रभारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

डॉ. शेखावत ने जमानत मिलने के बाद कहा कि 7 दिसंबर को घोषित आंदोलन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वीरेंद्र तोमर के बच्चों की निगरानी कर रही थी और स्कूल से उनकी निजी एवं फीस संबंधी जानकारी मांगी गई, जो अनुचित है।

गौरतलब है कि डॉ. शेखावत ने एक दिन पहले फेसबुक पोस्ट में ‘आमंत्रण यात्रा’ की घोषणा की थी, जिसे पीड़ित परिवार की अध्यक्षता में निकाले जाने की बात कही गई थी। इससे पहले उन्होंने वीरेंद्र तोमर के जुलूस प्रकरण को लेकर पुलिसकर्मियों के घर में घुसने की धमकी दे दी थी। इसी बयान के चलते मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। यह FIR पुरानी बस्ती के पूर्व थाना प्रभारी योगेश कश्यप द्वारा दर्ज कराई गई थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button