रामकृष्ण मिशन संस्था का बाहुड़ा रथ यात्रा 16 को, मौसीबाड़ी श्री राधा गोविंद मंदिर में भगवान जगन्नाथ के सेवा में लिप्त प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी ने किया ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का निवेदन
चक्रधरपुर। रामकृष्ण मिशन संस्था चक्रधरपुर का घूरती रथ(बाहुड़ा) यात्रा 16 जुलाई को निकाली जाएगी। रामकृष्ण मिशन का रथ वर्तमान रेलवे कॉलोनी पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर मौसीबाड़ी में है। मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मस्ती कर रहे है। पारंपरिक रीति रिवाज और नीति के साथ राधा गोविंद मंदिर के प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी और पुजारी सुशांत राउत भगवान और उनके भाई बहन की सेवा में अनवरत लगे हुए है।
प्रत्येक दिन आरती, पुष्प अर्पण, दीप प्रज्वलन और भोग लगाया जा रहा है। भगवान को प्रतिदिन अपने मनपसंद के पकवान अथवा भोग लगाए जा रहे है। गौरतलब है की पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में प्रत्येक दिन राधा गोविंद की आरती, पुष्प और माल्यार्पण,आरती, तुलसी आरती, तुलसी परिक्रमा, मंदिर परिक्रमा के साथ साथ भजन कीर्तन और भोग लगाकर उनका सेवा किया जाता है।
मंदिर के प्रधान सेवक सह अधिवक्ता आदिकांत सारंगी निः स्वार्थ रूप से भगवान की सेवा में लगे हुए है। प्रत्येक शनिवार को मंदिर मे विशेष आयोजन होता हैं। प्रत्येक शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिएं पहुंच कर भागवत कथा वाचन का श्रवण करते है। उनके भजन कीर्तन के साथ मंदिर परिक्रमा, तुलसी परिक्रमा तथा आरती के पश्चात सामूहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न होता है।
16 जुलाई को राम कृष्ण मिशन संस्था के आनुआई बंगाली वेश भूषा और परंपरा के साथ राधा गोविंद मंदिर से रथ खींच कर पांच मोड़, रेलवे अस्पताल, चेस एकादमी, बंगाली एसोसिएशन, इतवारी बाजार , एन एच 75 मुख्य मार्ग होते हुए कुसुमकुंज स्थित राम कृष्ण मिशन संस्था चक्रधरपुर के मंदिर पहुंचेंगे। घूरती रथ यात्रा में बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ को शामिल होने के लिए राम कृष्ण मिशन संस्था के सचिव तापस विश्वास और राधा गोविंद मंदिर के प्रधान सेवक आदिकाँत सारंगी ने निवेदन किया है।