छत्तीसगढ़

एक ओर पटवारी ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर रहे तो वही ये जिला कोरबा रामपुर की यह पटवारी मोटी रकम लेकर कर रही फ़सल की गिरदावरी मे अवैध प्रविष्टि

Advertisement

कोरबा : रामपुर विधानसभा 20 जिला कोरबा अंतर्गत ग्राम रामपुर में पदस्थ हल्का पटवारी ममता सिंह के द्वारा गिरदावरी कार्य में धान कोचियों से साठ गांठ कर टिकरा जमीन पर धान का गिरदावरी कर दिया गया है। जैसा की सबको पता है एक ओर प्रदेश के पटवारी ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर रहे तो वही ये पटवारी मोटी रकम लेकर फ़सल की अवैध प्रविष्टि कर रही है।

जबकि मौके पर धान का फसल लिया ही नहीं गया है । ग्राम रामपुर में खसरा नंबर 751/3 , 840 , 848 ,844, 867 , 820 , 526/1 कुल रकबा 5.7 हेक्टेयर में किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इस पटवारी के द्वारा धान कोचियों से मिलकर इस प्रकार का कृत्य किया गया है।

एक तरफ शासन की योजनाओं का बहिष्कार यह कहते हुए किया जा रहा है कि पटवारी संघ की ओर से ऑनलाइन काम बंद है वहीं दूसरी तरफ मोटी रकम ले कर मनमाफीक अवैध फसल प्रविष्टि कर शासन प्रसाशन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

लोग पटवारी संबंधी ऑनलाइन के अन्य कामो को लेकर भटक रहे है तो ये पटवारी खुलकर नियम कयदों की धज्जिया उड़ाते हुए बिना फ़सल के ही रकबे को गिरदावरी मे दर्ज कर रही है। ऐसे मे उच्च अधिकारियो को सचेत होकर उक्त पटवारी द्वारा दर्ज फर्जी गिरदावरी की पर जाँच की जानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button