चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का पार्किंग निमार्ण कार्य शुरु टाटानगर के तर्ज पर स्टेशन के सामने बनेगा पार्किंग स्थल

यात्रियों की सहुलियत के लिए अलग से बनेगा पार्किंग प्रवेश द्वार
चक्रधरपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर स्टेशन सहित 15 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। पिछले वित वर्ष 2024-25 में चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, आदित्यपुर सहित अन्य कई स्टेशनों मंं भवन निर्माण प्लेटफार्म निर्माण, द्वितीय प्रवेश द्वार, पार्किंग, वाणिज्यिक ईकाई का विकास किया गया।
नए वित वर्ष 2025-26 में इस कार्य को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने पार्किंग क्षेत्र का विकास किया जा रहा। टाटानगर के तर्ज पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए स्टेशन का चहुंमुंखी विकास किया जा रहा है। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार एवं भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
स्टेशन नए एफओबी का निमार्ण पूरा हो चुका है। लिफ्ट, द्वितीय प्रवेश द्वार पार्किंग एरिया प्लेटफार्म सहित यहां से शहर को जोड़ने वाली फोर लेन सड़क का निमार्ण कार्य भी लगभग पूरा होने के कगार पर है। इसके अलावा स्टेशन के प्लेटफार्मों के फर्श में नए टाईल्स लगाए जा रहे हैं। स्टेशन के डीआरएम कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास स्टेशन परिसर का भी सौंदयीकरण का लगभग पूरा कर लिया गया है।
स्टेशन में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा शुरु किया गया कई योजनाएं पुरी हो चुकी है वहीं और कई नई योजनाएं जल्द शुरु किए जाने की बात अधिकारियों के द्वारा कही जा रही है। उनका कहना है कि कार्य शुरु हो चुका है। कुछ दिन के बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन काफी बदला सा नजर आएगा।
जीएम डीआरएम एवं अधिकारियों का लगातार निरीक्षण
तय समय सीमा के बीच निमार्ण कार्य पूरा करने के लिए जीएम, डीआरएम सहित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निमार्ण कार्य का लगातार जायजा लिया जा रहा एवं उन्हें तय समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का विकास कार्यों का डीआरएम तरुण हुरिया के द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है।
अस्पताल परिसर का हो रहा है सौंदर्यीकरण
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल का विस्तरीकरण के साथ साथ इसका सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। अस्पताल के सामने सड़क के चौराह का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है। रनिंग रुम के सामने के चौक से सटे अस्पताल के प्रवेश सड़क का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। सड़क के किनारों का सौदर्यीकरण एवं अस्पताल परिसर के सौदर्यीकरण का कार्य शुक्रवार को आईओडब्ल्यु मनीष कुमार ने जायजा लिया।