शोक में झामुमो ने विजय जुलूस कार्यक्रम किया स्थगित
चक्रधरपुर। सोनुवा के वरिष्ठ नागरिक शेख इदरीश का शुक्रवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शनिवार को झामुमो के सोनुवा और गोइलकेरा में होने वाले विजय जुलूस को स्थगित कर दिया गया। वहीं सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने श्री इदरीश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शनिवार को सांसद और विधायक ने सोनुवा स्थित चांदनी चौक पहुंच शेख इदरीश के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को भोजन करने के बाद तबियत बिगड़ गई थी। इससे पहले पूरे दिन बिल्कुल ठीक थे। सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा इदरीश जी मिलनसार और मृदुभाषी थे। उनका अचानक चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा इदरीश चाचा अभिभावक तुल्य थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता था। शाम करीब चार बजे उन्हें स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।