छत्तीसगढ़

भाजपाइयों ने वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर– भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर द्वारा बुधवार को जगदलपुर में स्थित शहीद स्मारक जाकर भाजपाइयों ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साल 16 अप्रैल 2006 को प्रातः करीबन 9:30 बजे अज्ञात सशस्त्र नक्सली ने तोमर बस ट्रेवल्स बस को आवापल्ली एवं मुरकीनार के मध्य रोककर एवं उक्त बस में सवार होकर थाना उसूर के ग्राम मुरकीनार पुलिस पोस्ट पर अचानक हमला कर फायरिंग की गई। पोस्ट पर संत्री ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा भी आत्मरक्षाथ फायर किया गया।

नक्सलियों द्वारा पोस्ट स्थित पंचायत भवन एवं आश्रम को भी चारों ओर घेरकर हमला किया गया. उक्त मुठभेड़ में 9वी वाहिनी ए कंपनी छसबल के चार पुलिस कर्मी एवं 07 एसपीओ शहीद हो गए तथा एक पुलिस कर्मी वह तीन एसपीओ घायल हो गया. नक्सली पोस्ट से एके 47-04 नग. इंसास राइफल एक नग, एसएलआर 14 नग,एल एम गी एक नग, 303 राइफल 25 नग, 9 एम एम स्टेण्ड गन 02 नग, 9 एमएम पिस्टल 01, एच ई ग्रेनेड 12 नाग, राइफल ग्रेनेड 10 नग, ट्यूब लांचर 10 नग, माइक्रोफोन मोटोरोला जी एम 300-01नग, नाइट विजन डिवाईस 01नग 2″मोटार 01 नग, एचई बम 12 नग, पैराबम 02 नग एवं अन्य सामग्री लूट कर ले गए।

इसके दो वर्ष बाद, 16 अप्रैल 2008 को बीजापुर थाना क्षेत्र के पामेड़ के जंगल और खेतों में मुखबिरी के संदेह में 6 निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर दी गई

इन सभी शहीदों और निर्दोष दिवंगत आत्माओं को आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्रद्धांजलि एवं दो मिनट मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, श्रीनिवास राव मद्दी ,संतोष बाफना ,श्रीनिवास मिश्रा,योगेंद्र पांडे ,रजनीश पानीग्राही, खेमसिंह देवगन,नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, आर्यद्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा, मनोहरदत्त तिवारी,शशिनाथ पाठक,अभय दीक्षित,योगेश ठाकुर,राणा घोष,निर्मल पानीग्राही,संतोष गौर अविनाश सिंह गौतम, अभिलाष यादव,सुरेश मिश्रा,गुलाम अशरफ,वीरेंद्र जोशी, प्रमिला कपूर, बृजेश कपूर,वेंकटेश राव, विनायक बेहरा, संतोष गौर,अनिमेष सिंह चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button