बोलेरो वाहन से डीज़ल तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 540 लीटर डीज़ल बरामद

अपराध क्रमांक – 56/2025
धारा – 287, 3(5) बी.एन.एस. एवं 3,7 ई.सी. एक्ट
जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) / थाना – सनावल
थाना सनावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश से डीज़ल की अवैध तस्करी कर रहे बोलेरो वाहन को पकड़ा है। इस दौरान वाहन से 540 लीटर डीज़ल जब्त किया गया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण –
- नीरज कुमार, पिता – सरमन, उम्र – 27 वर्ष, निवासी – मनरूटोला, थाना – बभनी, जिला – सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
- संदीप कुमार, पिता – रामबरन, जाति – रौनियार, उम्र – 23 वर्ष, निवासी – सागोबांध, थाना – बभनी, जिला – सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

घटना का विवरण –
दिनांक 22.09.2025 को थाना सनावल पुलिस को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सागोबांध (बभनी, सोनभद्र, उ.प्र.) की अंतरराज्यीय सीमा से होकर बोलेरो वाहन क्रमांक UP70 BE 3092 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में प्लास्टिक जरकिन में डीज़ल भरकर अवैध रूप से तस्करी हेतु त्रिशुली मार्ग से सनावल/रामचंद्रपुर की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा गवाहों को साथ लेकर त्रिशुली रोड, पचावल पुलिया के पास पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। संदेहास्पद बोलेरो वाहन को रोककर चेकिंग की गई। वाहन से 18 नग प्लास्टिक जरकिन में कुल 540 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीज़ल लोड होना पाया गया।
वाहन चालकों/आरोपियों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया, किंतु कोई भी कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर उनके विरुद्ध धारा 287, 3(5) बी.एन.एस. एवं 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बरामदगी –
- बोलेरो वाहन क्रमांक UP70 BE 3092, अनुमानित कीमत – ₹2,50,000/-
- 18 नग प्लास्टिक जरकिन में कुल 540 लीटर डीज़ल, अनुमानित कीमत – ₹51,300/-
कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत – ₹3,01,300/-
कार्यवाही –
मौके पर ही बरामदगी पंचनामा तैयार कर गवाहों के समक्ष जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया तथा अपराध क्रमांक 56/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के अन्य पहलुओं पर विवेचना जारी है।
सक्रिय पुलिस टीम –
- उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, थाना प्रभारी सनावल
- सहायक उपनिरीक्षक गौटिया राम मरावी
- प्र.आर. 537 सुखदेव पैकरा
- आरक्षक 257, 766





