सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, थाना भैरमगढ़ एवं मिरतुर की अलग-अलग कार्यवाही में विस्फोटक सहित 07 माओवादी गिरफ्तार

कब्जे से टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर एवं जमीन खोदने का औजार बरामद
डीआरजी, थाना भैरमगढ़ एवं थाना मिरतुर, छसबल 15/ई वाहिनी की अलग अलग संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 14/04/2025 को थाना भैरमगढ़ से डीआरजी और थाना का बल कोलनार, डालेर की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
अभियान के दौरान डालेर के जंगल से विस्फोटक के साथ 06 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी 12 वोल्ट, बिजली का तार, खुदाई का औजार आदि बरामद किया गया:-
1. आयतु ओयाम ऊर्फ गुर्जु (कोलनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) पिता बुला ओयाम उम्र 50 वर्ष निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़
2. फागु मिच्चा (कोलनार आरपीसी DAKMS सदस्य) पिता हड़मा उम्र 45 वर्ष निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़
3. रामू वेको (कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता मासो उम्र 24 वर्ष निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़
4. लक्ष्मण वेको (कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता दासू उम्र 21 वर्ष निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़
5. रानू पोड़ियाम (कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता भीमा उम्र 20 साल कोलनार थाना भैरमगढ़
6. चमरू ओयाम (कोलनार आरपीसी संघम सदस्य) पिता स्व0पाण्डू उम्र 38 वर्ष निवासी कोलानार थाना भैरमगढ़
थाना मिरतुर एवं कैम्प चेरली 15/ई वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में बेचापाल गांडुकलपारा मोड़ से 01 माओवादी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से पिट्ठू बैग में टीफिन बम, बैटरी, बिजली का तार, पटाखा आदि बरामद किया गया:-
1. अजय ऊर्फ गुण्डी कोरसा (मिलिशिया सदस्य) पिता रघु कोरसा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी एटेपाल बड़ेपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ एवं मिरतुर में पृथक–पृथक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।