छत्तीसगढ़

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस

विभिन्न समाज प्रमुखों को किया गया सम्मानित

71 ग्राम पंचायतों के साथ अटल डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु हुआ अनुबंध

अम्बिकापुर । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई, वहीं लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने गिरते भू-जल स्तर को बचाने हेतु जल शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न समाजों के प्रमुखों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में पहाड़ी कोरबा समाज के अध्यक्ष श्री नेतराम, कोरबा समाज के अध्यक्ष श्री खरू राम, नगेसिया समाज के अध्यक्ष श्री रसिया राम, पंडो समाज के अध्यक्ष श्री शिवराम पंडो,

मझवार समाज के अध्यक्ष श्री सहदेव राम, रविदास समाज के अध्यक्ष श्री शंकर रवि, कोषाध्यक्ष श्री विजय पार्डे, सचिव श्री गुप्तेश्वर रवि, मझवार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री दशरथ मझवार, माझी समाज के जिला अध्यक्ष श्री सुनील मांझी और झांसी समाज के अध्यक्ष श्री एस.एस. हरीवंशी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

“मोर द्वार साय सरकार” अभियान का शुभारंभ
कार्यक्रम में “मोर द्वार साय सरकार” अभियान की भी शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि पक्के मकान से वंचित पात्र लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक चाबी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

भू-जल संरक्षण पर विशेष जोर
इस अवसर पर भू-जल संरक्षण और वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व को रेखांकित किया गया। मनरेगा के माध्यम से जिले में भू-जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई।

71 ग्राम पंचायतों में खुलेगा अटल डिजिटल सुविधा केंद्र
कार्यक्रम का एक अन्य प्रमुख आकर्षण रहा अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र को लेकर हुआ महत्वपूर्ण समझौता। जिले की 71 ग्राम पंचायतों में डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) और सरपंचों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इन सुविधा केंद्रों का शुभारंभ आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, भाईचारा और न्याय की स्थापना की, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सामाजिक समरसता की भावना होनी आवश्यक है, उन्होंने कहा कि विष्णु की सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी देश को दिशा देने वाले हैं। उन्होंने समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के भारत का संविधान दिया, जोकि हर नागरिक को बराबरी का अधिकार प्रदान करता है।

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाकर ही हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इससे ग्रामीण नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने जल संरक्षण और जल हार्वेस्टिंग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जल संरचनाओं का निर्माण करें, वर्षा जल संग्रहण को बढ़ावा देने को कहा, जिससे गिरते भू-जल स्तर को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और सामाजिक समरसता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति विकास की धारा से वंचित न रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे सर्वे से पात्र लोगों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, प्रमाण पत्र, पेंशन, बैंकिंग सेवाएं जैसे अन्य आवश्यक डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा।

जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर,जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री भारत सिंह सिसौदिया, विनोद हर्ष, मनोज गुप्ता, जन्मजेय मिश्रा, संतोष दास, नकूल सोनकर, अवधेश सोनकर धनंजय मिश्रा, आलोक दुबे,अजय सोनी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button