श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर संजय चौक गौरेला में श्रुति संगीतालय द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।

बाल-कंठ श्री भगवान का गुणगान करते अत्यंत ही मनोहर आध्यात्मिक वातावरण प्रस्तुत कर रहे थे। संकीर्तन का समापन श्रुतिसंगीतालय के संस्थापक सह संचालक संगीत शिक्षक रोहित तिवारी ‘गुरुजी’ ने किया।
हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन दोहराते भक्त गण आनंद से सराबोर हो गए। विद्यार्थी वय सुचिता निष्ठा आदित्य अभिनव अथर्व सोनी अर्श प्रवल्लिका तेजिका शिवांबा सूरज अंकित यशिका एवं पूनम बड़गईंयां ने संकीर्तन सह मधुर भजन प्रस्तुत किए। वादन सहयोग समर्पण अमृत शुक्ला जी एवं अच्युत तिवारी ने किया।
प्रसाद सेवा सहयोग चंद्रकांता अतुल तिवारी (संचालिका दयाशंकर उ मा विद्यालय गौरेला – अध्यक्ष अधिवक्ता संघ,) अपराजिता-राजू पांडे(पतंजलि प्रतिष्ठान)नीलिमा-प्रशांत चतुर्वेदी
डाक्टर लवली- डाक्टर जय सरकार रचना -शिवराज शुक्ला राखी-अमित सोनी (श्रीजी साड़ी सेंटर) कृष्णा तिवारी पार्थ चट्टोपाध्याय राबिन सोनी (अभिभावक) तथा विजय तिवारी प्रधान पाठक धनौली,
गायत्री राय जी शिक्षिका धनौली,बलराम सिंह सेवानिवृत्त प्रधान पाठक से प्राप्त हुआ। व्यवस्था सहयोग शुभम भौर श्रेयांश पांडे यश राठौर दिव्यांश मिश्रा एवं कुलदीप राठौर का रहा।
श्रुति परिवार इस आनंदमयी उत्सव के सभी सहयोगियों के प्रति हृदय तल से आभार प्रकट करता है।।