पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व भारतीय स्टेट बैंक शाखा बलरामपुर के मैनेजर द्वारा हरी झंडी दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक साइबर सुरक्षा रथ को किया गया रवाना

जिला बलरामपुर रामानुजगंज दिनांक 12/09/2025
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आमलोगों को साइबर क्राइम से बचाने, अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा मुहिम के तहत छतीसगढ़ के प्रत्येक जिले में साइबर सुरक्षा रथ के द्वारा जागरूकत अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के प्रांगण में श्री वैभव बैंकर (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, ASP बलरामपुर, SBI बलरामपुर के मैनेजर श्री अभय सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिकों एवं पुलिस ऑफिसर्स की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साइबर सुरक्षा रथ जिला बलरामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 12/09/25 से दिनांक 13/09/25 गांव गांव में जाकर आमजन को साइबर क्राइम से बचने, लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में साइबर रथ नुक्कड़ नाटक एवं स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा साइबर फ्रॉड के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाएगा, लोगों को साइबर अपराध से बचाव हेतु सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना तथा ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने, डिजिटल अरेस्ट से बचने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।






