छत्तीसगढ़

18लाख 20 हजार रूपये किमती 92 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पुष्पा मूवी के तर्ज पर 1आरोपी को गिरफ्तार करने में कोरिया पुलिस को मिली बडी सफलता

गांजा तस्कर नाम दिपेश कुमार साह 92 किलो 350 ग्ाम गांजा के साथ गिरफ्तार

न्यु पिकअप के पीछे चेंबर नुमा बॉक्स बनाकर कर रहे थे पुष्पा मूवी के तर्ज पर गांजा तस्करी

ओडीसा संबलपुर क्षेत्र से तस्करी कर लाया जा रहा था गांजा।

अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया हैथाना पुलिस और विशेष टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल बकिया विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक पिकअप को रोका गया।

पिकअप खाली था। इस पिकअप के नीचे चेंबरनुमा बॉक्स बना था नीचे बने चेंबरनुमा बॉक्स में गांजे से भरी 90 पैकेट रखी हुई थीं। विशेष टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए शनिवार को एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला कोरिया में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर बैढ़न मध्य प्रदेश में खपाने हेतु लाया जा था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू की उपस्थिती में इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये विषेश टीम का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था

जिस पर दिनांक 12.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग न्यु पिकअप में चेंबर नुमा बॉक्स बनाकर पुष्पा मूवी के तर्ज पर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर बैढ़न मध्य प्रदेश में खपाने हेतु लाया जा रहा है

इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी निरी० विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत टेंगनी नाका में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग न्यु पिकअप बिना नम्बर प्लेट के जिस पर जिस पर पिकअप के पीछे बने ट्राली में चेंबर नुमा बॉक्स बना हुआ था

वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में 1व्यक्ति था जिनका नाम पुछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम दिपेश कुमार साह पिता छोटे लाल साह उम्र 30वर्ष सा0 मझौली थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का होना बताये।

वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर पिकअप वाहन के पीछे चेंबर नुमा बॉक्स पुष्पा मूवी के तर्ज पर 92 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे था जिसका बाजार मुल्य 1820000 (अठारह लाख बीस हजार ) रूपये है।

तस्करी में परयुक्त न्यु पिकअप वाहन का मुल्य 1200000 रूपये है। कुल जुमला रकम 3220000 (बत्तीसी लाख बीस हजार रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप० कं0 85 /25 धारा 20बी एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरी० विनोद पासवान , सउनि पोलिकार्प टोप्पो, प्र0आर0 अरविंद कौल,आर0 अमल कुजूर,आर0 अमरेशानंद ठाकुर,आर0 प्रदीप साहू, आर0 संदीप साय,आर0 मनोज मिंज, आर0 शिवम सिन्हा,आर0 सजल जायसवाल, आर0 राघवेन्द्र पूरी, आर0 रामायण सिंह श्याम , आर0 इलयास कुजूर व अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button