
चक्रधरपुर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल पोटका चक्रधरपुर में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एकल गीत (सोलो सिंगिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संत जेवियर्स स्कूल के फादर एस पुथुमय राज के मार्गदर्शन में कक्षा 1 से लेकर 4 तक के बच्चों के लिए शिक्षकों के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को प्रोत्साहित व मार्गदर्शित किया गया।
प्रतियोगित में छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़ कर एक संगीत की प्रस्तूत दी गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली की भूमिका सिस्टर पुष्पा,ज्योति बारा,सोनल भौमिक ने निभाया। उनके द्वारा विजेता, उपविजेता और सफल अन्य छात्राओं का नाम घोषित किया। इसके पश्चात अतिथियों ने उन्हें पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में फादर पुथुमय राज ने सोलो सिंगिंग के उद्देश्य एवं इसकी उपयोगिता तथा बच्चों के शिक्षा में इसकी भूमिका पर अपना विचार प्रकट किया, साथ ही इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।