मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया गणगौर विसर्जन

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर में मंगलवार को मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर गणगौर विसर्जन किया।इसे लेकर चक्रधरपुर के थाना नदी मुक्तिनाथ महादेव घाट पर गणगौर विसर्जन के लिए मारवाड़ी समाज की महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी। इस अवसर पर महिलाएं व युवतियां पारंपरिक गीत गाते हुये नदी पहुंची। जहां विधिवत तरीके से पहले गणगौर की पूजा अर्चना की।

इसके बाद नदी में गणगौर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर मौजूद महिलाओं व युवतियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया। इस मौके पर मौजूद मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने बताया कि पति की दिर्घायु की कामना के लिए जहां सुहागिन महिलाएं इस पूजन को करती है, वहीं कुवांर युवतियां अच्छा वर पाने के लिए पूजा करती है।
होली के दूसरे दिन से यह पूजा प्रारंभ हो जाती है। शीतला अष्टमी के दिन गणगौर यानी भगवान शिव व पार्वती की प्रतिमा बनाकर घर में सोलह दिनों तक पूजा अर्चना कर आराधना की जाती है। इसके बाद गणगौर तीज सुबह पूजा के बाद शाम में विधिवत तरीके से विसर्जन की जाती है। चक्रधरपुर की थाना नदी के अलावे पुरानी बस्ती छठ नदी घाट पर भी मारवाड़ी समाज की महिलाएं व युवतियां गणगौर प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंची थी।





