
रायगढ़, 6 दिसम्बर। विश्व एड्स दिवस पखवाड़े पर जिला जेल रायगढ़ में विधिक साक्षरता और HIV जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बंदियों को स्वास्थ्य और कानूनी अधिकारों से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई।
आयोजन का उद्देश्य
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आयोजित यह कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन और सचिव अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता पहल
स्वास्थ्य विभाग की टीम और NGO निश्चय समिति के सदस्यों ने बंदियों को HIV संक्रमण, उसके प्रसार, रोकथाम और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।
चिकित्सकों ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श भी दिया।
विधिक सहायता की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता मुदलियार ने बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, कानूनी सलाह और उनके अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
नेशनल लोक अदालत मार्गदर्शन
आगामी 13 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत को ध्यान में रखते हुए बंदियों को राजीनामा योग्य प्रकरणों, प्रक्रिया तथा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य
शिविर में अधिवक्ता मुकेश गोयल, जेल अधीक्षिका शोभा रानी, काउंसलर कांति तिवारी, पुष्पा पटेल, लेब टेक्नीशियन मनोज प्रधान, NGO निश्चय समिति के प्रतिनिधि तथा पैरालीगल वॉलंटियर्स सहित बड़ी संख्या में बंदी मौजूद रहे।





