छत्तीसगढ़
रायगढ़ जामा मस्जिद के सामने सिख समाज के लोगों ने रैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों का माहे रमजान के महीने में अलविदा व जुम्मा के नमाज के समय फूल से इस्तेकबाल किया

रायगढ़ आज माहे रमजान के अलविदा जुमे के मौके पर जामा मस्जिद के सामने हमारे सिख समाज के भाइयों द्वारा हमारे लिए रैंप लगाकर रास्ते में फूल बीछाकर हमारे नमाजी भाइयो का स्वागत किया गया
जिसमें मुख्य रूप से जगमोहन सिंह बग्गा (शानू भाई) गुरजोत सिंह बग्गा कुलजोत सिंह बग्गा दलजीत सिंह बग्गा बीशन कौर बग्गा शामिल रहे जिसमें प्रेम के बलदे प्रेम मुस्लिम समाज से भी उनका धन्यवाद शुक्रिया किया गया
जिसमें मुख्य रूप से जामा मस्जिद सदर मोहम्मद आवेश हसन मनिहार अयूब अली ताज मोहम्मद फरीद साबरी शमशीर जावेद साबरी अफजल भाई लालू शेख आसिफ साकिब और भी मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे l