बलरामपुर 26 जुलाई 2024/ शासकीय महाविद्यालय रनहत के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि ग्रंथपाल, अतिथि व्याख्याता एवं सहायक शिक्षक के रिक्त पदों हेतु 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के स्क्रुटनी के पश्चात् पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची महाविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड की गई है। किसी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची आपत्ति है तो को 26 से 28 जुलाई 2024 शाम 05 बजे तक अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियमानुसार सही पाये जाने पर दावा पर विचार किया जाएगा। दावा-आपत्ति आवेदन भरते समय आवेदक सूची के अनुसार अपना क्रमांक, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के पूर्णांक एवं अन्य जानकारी स्पष्ट रूप से लिखे अथवा अपात्र होने की स्थिति में अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
Related Articles
Check Also
Close