चक्रधरपुर के बंगलाभाषी साहित्यकार रविंद्र नाथ घोष की दुष्टु सहित तीन पुस्तकों का हुआ उन्मोचन,

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बंगलादेश के प्रख्यात साहित्यकार देशरत्न परेश नाथ साहा ने किया उन्मोचन
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर के प्रख्यात बंगलाभाषी साहित्यकार बंगालीटोला निवासी व रबिंद्र सोसायटी चक्रधरपुर के सचिव रविंद्र नाथ घोष के द्वारा लिखे गए दुष्टु पत्रिका का उन्मोचन रविवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर स्मृति सभागार में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ।


इस समारोह में भाग लेने के लिए रविदं्र नाथ घोष अपनी पत्नी हीरारानी घोष के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बंगलादेश से आए देशरत्न परेश नाथ साहा एवं बंगाल के नदिया ,मेदिनीपुर , 24 परगना, बर्धमान , मुर्शिदाबाद आदि जिलों से आए नामचीन लेखक, साहित्यकार एवं कवियों की उपस्थिति में इसका उन्मोचन किया गया।

इस समारोह में मां और चोखेर गंतव्य नामक दो पुस्तकों का भी मुख्य अतिथि के द्वारा उन्मोचन किया गया जिसमें रविंद्र घोष के कई लेख अथवा कहानियां शामिल हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि एवं साहा एवं लेखक व कवि सुभाष चंद्र बसु, कांचन दे, संचिता सिकदर , सुनील मांझी, शचीन्द्र नाथ मित्र एवं अन्य अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किया तथा रविंद्र नाथ घोष को एक अच्छे लेखक बताया और उनकी रचनाओं की सराहना की।






