मुक्ति धाम में अतिक्रमण हटाने व मुक्ति धाम में आने जाने के रास्ता को लेकर आज बंग समाज कल्याण समिति ने धरमजयगढ़ एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

धरमजयगढ़ :- बंग समाज कल्याण समिति द्वारा आज बुधवार को धरमजयगढ़ एसडीएम को प्रवीण कुमार भगत को ज्ञापन सौंप वार्ड क्रमांक 3 मे बने मुक्ति धाम में हुऐ अतिक्रमण को हटाने मुक्ति धाम तक पहुंच मार्ग बने साथ ही बिजली और पानी की उचित व्यवस्था को करने को लेकर ज्ञापन सौप

आपको बता दे की बंग समाज में किस वक्ति की मृत्यु शाम को होती है तो सूर्यसात के बाद भी बंग समाज में पार्थियु शरीर का दहा संस्कार कर दिया जाता है वही मुक्ति धाम में बिजली उचती व्यवस्था नही होने से समाज के लोगों को असुविधा का सामना करना परता है वहीं कब्ज़ा धारियों द्वारा हैंडपाप को भी कब्ज़ा धारियों जिससे पानी की सुविधा नहीं है
इन सभी समस्यो को लेकर आज बंग समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष प्रवीन विश्वास के अगुवाही में धरमजयगढ़ एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया है अब देखना है कि जिमेदार आधिकारी द्वारा मामला को संज्ञान में लेकर कब तक जांच कर कब्ज़ा धारियों से मुक्ति धाम मुक्ता करते हैं





