
प्रत्येक शाखा का किया निरीक्षण, पुराने दस्तावेज और कबाड़ हटाने के सख्त आदेश
रायगढ़: नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मंगलवार सुबह निगम कार्यालय का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शाखाओं का जायजा लेते हुए कार्यालय को स्वच्छ और कबाड़ मुक्त रखने के निर्देश दिए।

वाहन विभाग से लेकर अभिलेख शाखा तक जांच
निरीक्षण की शुरुआत वाहन विभाग से की गई, जहां वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अभिलेख शाखा, अकाउंट शाखा और स्वास्थ्य शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंद पड़े कमरों में वर्षों से जमा पुराने दस्तावेज और अनुपयोगी सामग्रियों को नष्ट करने के आदेश दिए गए।
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कबाड़ हटाया गया
निरीक्षण के दौरान अभिलेख शाखा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुराने कागजात और दस्तावेज निकाले गए। वहीं, टॉप फ्लोर पर वर्षों से बंद पड़े कमरों से बेकार कुर्सियां और पुराने टेबल हटवाए गए। आयुक्त ने सभी आलमारियों को व्यवस्थित रखने और कार्यालय को पूरी तरह स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया और विवाह प्रमुख अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को अपने केबिन और कार्यस्थल को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।





