
सीआरपीएफ कैंप के पास गंजास नाला में किया गया नष्टीकरण, जिला स्तरीय समिति रही मौजूद
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों के नष्टीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ कैंप (केपी ग्राम) के पास गंजास नाला थाना कोतवाली क्षेत्र में 16 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को विधिपूर्वक नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया को एनडीपीएस अधिनियम के तहत पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार संपन्न किया गया।
इन पदार्थों को किया गया नष्ट:
गांजा: 115.890 किलोग्राम
गांजा पौधा: 50 नग (22.050 किलोग्राम)
इंजेक्शन: 1204 नग
टैबलेट: 450 नग
कफ सिरप: 374 नग
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
मादक पदार्थ नष्टीकरण की इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के अलावा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पूरी प्रक्रिया को रखा गया पारदर्शी
कार्रवाई से पहले सभी प्रकरणों की विस्तृत सूची और आवश्यक दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए, साथ ही संबंधित विभागों और न्यायालय को अग्रिम सूचना दी गई। नष्टीकरण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया गया।