छत्तीसगढ़
सड़क निर्माण कार्य से लगे सुरक्षा डी माइनिंग ड्यूटी के दौरान 10 किलो का कमांड आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय,

ब्रेकिंग बीजापुर । सीआरपीएफ एवं सीआरपीएफ 153 की बीडीएस टीम चिन्नागेलुर–तर्रेम मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी,
डि-माईनिंग ड्यूटी के दौरान तोयानाला के पास इलेक्ट्रिक तार दिखाई देने पर आसपास का क्षेत्र को सघन सर्च किया गया,
सर्च के दौरान बरामद:
तोयानाला के पास एक प्लास्टिक कंटेनर में लगभग 10 किलोग्राम का कमांड IED मिला,
सीआरपीएफ 153 वाहिनी की बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से बरामद IED को मौके पर नष्ट किया गया,
तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर का मामला ।




