महेश बाबू और पृथ्वीराज शिवकुमारन पहुंचे जगदलपुर, एसएस राजामौली की फिल्म की ओडिशा में होगी शूटिंग

विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे सितारे, सड़क मार्ग से हुए कोरापुट रवाना
ओडिशा के देवमाली और तौड़ोमीट में 15 दिनों तक चलेगी शूटिंग
‘एसएसएमबी 29’ के पहले शेड्यूल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जगदलपुर। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज शिवकुमारन बुधवार को विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग द्वारा कोरापुट (ओडिशा) के लिए रवाना हुए। उनकी यात्रा का उद्देश्य मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग है, जो ओडिशा के देवमाली और तौड़ोमीट में होगी।
ओडिशा के खूबसूरत लोकेशनों पर शूट होगी फिल्म
फिल्म का पहला शेड्यूल मुख्य रूप से देवमाली में केंद्रित रहेगा, जहां 15 दिनों तक शूटिंग चलेगी। इस दौरान फिल्म की टीम कोरापुट और सिमलीगुड़ा में रुकी हुई है। शूटिंग को लेकर इलाके में खासा उत्साह है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
सिमलीगुड़ा के सभी बड़े होटलों में ‘नो-रूम’ की स्थिति
फिल्म की शूटिंग से जुड़ी टीम और सितारों के आगमन के कारण सिमलीगुड़ा के सभी बड़े होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। यहां तक कि कई पर्यटकों को भी ठहरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी
फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। जगदलपुर एयरपोर्ट पर सितारों के आगमन के मद्देनजर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। वहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा कलाकारों की झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े।