छाल पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान — छात्रों को सिखाए डिजिटल सुरक्षा के गुर

रायगढ़, 17 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटापाली (सी) में साइबर सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक मदन पाटले ने विद्यार्थियों को बदलते डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों की बारीकियों से अवगत कराया।

उन्होंने समझाया कि किस प्रकार फेक प्रोफाइल, संदिग्ध लिंक, ईनामी कॉल, फर्जी निवेश योजनाएं, लोन ऐप, कॉल मर्ज और प्रोफाइल क्लोनिंग जैसे तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं। छात्रों को यूपीआई, ओटीपी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सतर्कता से उपयोग करने की हिदायत दी गई।

उप निरीक्षक पाटले ने बच्चों को “गुड टच” और “बैड टच” के बारे में जागरूक करते हुए आत्मसम्मान, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और साइबर अपराध से बचाव के उपाय सीखे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ और थाना स्टाफ उपस्थित रहे।





