
बेमेतरा: बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत बुन्देला में एक भव्य आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने अपने सरपंच बिजेशवरी शत्रुहन राजपूत का आभार जताया। इस मौके पर गांव में डीजे की धुनों के साथ एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जो ग्रामीणों के उत्साह और उमंग का प्रतीक बना।
इस अवसर पर लक्ष्मण राजपूत ने गुलाल से सरपंच बिजेशवरी शत्रुहन राजपूत का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। राजपूत पारा में भारी संख्या में लोग इस शोभा यात्रा का हिस्सा बने और अपने मुखिया के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान को प्रकट किया। यात्रा में केदार यादव, विजय राजपूत, रामेश्वर राजपूत, मुचकुंद राजपूत, काजल राजपूत, धन्नु राजपूत सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इस आयोजन में शिवसेना बेमेतरा जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, मुकेश राजपूत, चेतन राजपूत और समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने ग्राम पंचायत बुन्देला के विकास और एकता को और अधिक मजबूत किया।