पशुधन विकास विभाग सरगुजा द्वारा एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन

उदयपुर:– सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मानपुर में विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन व धर्मस्य मंत्री राजेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रैमुनिया मुनिया करियाम जनपद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव ,संतोष जायसवाल ,अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह ,ग्राम मानपुर सरपंच भूलन सिंह ,मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह ,अखंड विधायक सिंह और अन्य की गरिमामई उपस्थिति में पशुधन मेला उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें पशुधन विकास विभाग जिला सरगुजा के द्वारा यह मेला कार्यक्रम कराया जा रहा था जो विकासखंड उदयपुर स्तरीय मेला उत्सव प्रदर्शनी 2025 के उपलक्ष में किया जा रहा था और क्षेत्र में पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी पहली बार किया गया था।

जिस वजह से 12 गांव के लोगों के द्वारा बकरी बकरा मुर्गी शुगर गाय भैंस शुतुरमुर्ग और घोड़ा जैसे अन्य पशु पक्षियों का अनोखा प्रदर्शनी देखने को मिला है।
पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी में पशुपालकों और किसानों के लिए जबरदस्त उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को अपने पशुओं का झनकहा जैसे सर्जरी वाले बीमारियों का निशुल्क इलाज करने का निशुल्क दवा प्राप्त करने का अपने पशुओं में निशुल्क टीकाकरण करने का पशु प्रतियोगिता देखने तथा भाग लेने का मौका मिला जिसमें दुधारू गाय भैंस बछिया बैल भैंस सांड बकरी बकरा सुकर मुर्गी पशु पक्षी वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पशु विजेता के मालिकों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान कराया गया पशुधन विकास विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी भी बताया गया निशुल्क बधीयाकरण करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया बकरी पालन गौपालन में आने वाले समस्याओं जैसे गाय भैंस का बार-बार गर्मी में आना तथा मां नहीं बन पाना का निदान के बारे में समझाया गया ।

विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कंवर ने बताया कि इस मेला का आयोजन पशुधन विकास विभाग जिला सरगुजा द्वारा अधिक से अधिक किसानों को और पशुपालकों को इसका लाभ मिलने के लिए निकटतम शासकीय पशु चिकित्सालय विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा के तत्वाधान में यह कार्यक्रम कराया गया था जिसमें सैकड़ो किसान अपने पाले हुए पशु पक्षियों को प्रदर्शनी में लेकर पहुंचे हुए थे जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पशु विजेता मालिकों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया है।

पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का प्रमुख रूप से किसानों को पशुपालन के विभिन्न तरीकों को बताया गया है ताकि किसान और पशु पालक अधिक से अधिक लाभ कमा सकें पशु मेला प्रदर्शनी उत्सव में आए हुए पशुपालकों और किसने के लिए भोजन का भी प्रबंध पशु चिकित्सालय उदयपुर के द्वारा व्यवस्था किया गया था उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार से पशुपालन में और सुविधा होने पर क्या किसी प्रकार का बीमारी जानवरों को होने पर तत्काल पशु चिकित्सालय उदयपुर के डॉक्टर राहुल पेंद्रो या उदयपुर के पशु चिकित्सालय से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।





