छंदा भट्टाचार्य ने नेपाल में लहराया भारत का परचम इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम में कई राज्यों के प्रतियोगियों को पछाड़ कर बनी विजेता
बधाई और शुभकामनाओं का दौर जारी
विधायक और सांसद सहित शहर के प्रबुद्ध लोगों ने दिया बधाई और शुभकामनाएं
चक्रधरपुर। नेपाल में इंडो नेपाल इंटरनेशनल प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कल्चरल प्रोग्राम की विजेता बनने पर विधायक सुखराम उरांव ने छंदा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
नेपाल में वर्ल्ड रिकार्ड एचिवरर्स अवार्ड जीत कर चक्रधरपुर पहुंची छंदा का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया वहीं स्टेशन के बाहर जगह जगह पर लोगों ने बधाई दी। विधायक सुखराम उरांव के अवास पर छंदा का भव्य स्वागत किया गया। उसे विधायक सुखराम उरांव ने पुष्पगुच्छ और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने उसे सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद जोबा माझी ने भी छंदा को बधाई दी। सांसद जोबा माझी के आवास पर अपने परिवार के साथ पहुंची छंदा का स्वागत करने के साथ साथ उन्हें आगे बढ़ने का आर्शीवाद और शुभकानाएं दी।

गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि ने बुके देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं भविष्य में सहायता करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पिछले 17 नबंबर को नेपाल के झापा में इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन इंडियन कल्चरल डिपार्टमेंट सेंटर के द्वारा किया गया था। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा मेजबान नेपाल की टीम ने हिस्सा लिया था।
भारत की ओर से चक्रधरपुर की उभरती कलाकार व नृत्यांगना छंदा भट्टाचार्य ने इंडियन क्लासिक डांस में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ कर खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में छंदा भट्टाचार्य को वर्ल्ड रिकार्ड एचिवर्स अवार्ड से नवाजा गया। उसे आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र, मेडल आदि देकर सम्मनित किया। चक्रधरपुर की उभरती हुई कलाकार छंदा भट्टाचार्य इससे पूर्व भी नृत्य परमश्री सम्मान के अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी विजेता बनने का गौरब हासिल किया है। इस मौके पर दीपक गुप्ता, संपा एलिश राजु, सुमित पोद्दार, अंशु यादव आदि मौजूद रहे।





