छत्तीसगढ़

ग्रामीण पशुपालकों से अवैध वसूली पर रोक एवं विभागीय अनियमितताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Advertisement



युवा कांग्रेस, जिला बस्तर
ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों से पशुओं के इलाज के एवज में की जा रही मनमानी धन वसूली पर रोक लगाने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

युवा कांग्रेस, जिला बस्तर द्वारा पशु पालन विभाग, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में सौंपा गया।



ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बस्तर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के उपचार के नाम पर मनमाने ढंग से धन वसूला जा रहा है।

पशुओं के टीकाकरण, चारा व्यवस्था, कृत्रिम गर्भाधान, पशु चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता तथा पशुपालकों के प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन में गंभीर लापरवाही और अनियमितताएँ पाई जा रही हैं। कई क्षेत्रों में नियमित पशु चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण पशुपालक अपने बीमार पशुओं का समय पर उपचार कराने में असमर्थ हैं।



साथ ही, विभागीय योजनाएँ — जैसे दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना, बकरा-बकरी पालन, सूअर पालन एवं पोल्ट्री पालन — के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को न तो पर्याप्त जानकारी दी जा रही है और न ही समय पर सहायता प्राप्त हो रही है।

युवा कांग्रेस, बस्तर की प्रमुख माँगें —

1️⃣ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर, विशेष रूप से ग्राम पंचायत आसना में पशु चिकित्सक श्री देवेंद्र कुमार घृतलहरे की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा उनके द्वारा पशुओं के इलाज के एवज में की जा रही अवैध धन वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए।
2️⃣ निःशुल्क टीकाकरण, टैगिंग एवं दवा वितरण शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए तथा इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से जारी की जाए।
3️⃣ पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए।
4️⃣ विभागीय योजनाओं का पारदर्शी एवं निष्पक्ष क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
5️⃣ पशुपालकों से इलाज के नाम पर की जा रही मनमानी वसूली पर तत्काल रोक लगाकर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए।

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु विभाग आवश्यक कार्यवाही करे, ताकि बस्तर जिले के पशुपालकों को उनके अधिकारों एवं विभागीय योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर उपस्थित रहे —
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप,
जिला सचिव विजय भारती,
ब्लॉक उपाध्यक्ष अकादशी बघेल,
रामचंद्र बघेल एवं मनबोध बघेल।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button