बस्तर के अमर क्रांतिकारियों की स्मृति में निर्मित भूमकाल चौक का हुआ लोकार्पण
बस्तर के क्रांतिकारियों की शहादत अविस्मरणीय- वन मंत्री केदार कश्यप
देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले बस्तर के जननायकों की स्मृति में रविवार को जगदलपुर शहर के ह्रदय स्थल में भूमकाल चौक का लोकार्पण किया गया।
बस्तर विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ है भूमकाल चौक ।
लोकार्पण वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप,सांसद बस्तर महेश कश्यप एवम विधायक जगदलपुर श्
किरणदेव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप ने भूमकाल विद्रोह के विषय में क्रांतिकरियों योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बस्तर में हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ कई विद्रोह किये।
शहीद गुंडाधुर शहीद डेबरीधुर तथा कई अमर शहीदों ने बस्तर व आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।
इसमें एक प्रमुख आंदोलन भूमकाल विद्रोह रहा है जिसमें हमारे पूर्वजों ने बस्तर की जल,जंगल और जमीन को अंग्रेजों से बचाने के लिए महत्ती भूमिका निभाई जो अविस्मरणीय है।
इस मौके पर सांसद बस्तर महेश कश्यप विधायक किरणदेव ने भी अपने अपने सम्बोधन में इन शहीद सपूतों की कुर्बानी को रेखांकित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर विजय दयाराम के. तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।